सीतापुर: जनसेवा समिति के तत्वाधान में गुरेरा ग्राम के तिरुपति फिलिंग सेन्टर पर नि:शुल्क मास्क व सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर सेल्स टैक्स राम आशीष मौर्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संयोजन डॉ. राजेन्द्र मौर्य तथा संचालन संस्था के महामंत्री वीरेन्द्र कुमार मौर्य ने किया.
संस्था के अध्यक्ष महेश मौर्य ने माल्यार्पण कर मुख्यत अतिथि का स्वागत किया. मुख्य अतिथि राम आशीष मौर्य ने कहा कि देश इन दिनों कोरोना जैसी महामारी से गुजर रहा है. नागरिकों को स्वयं जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में संस्था द्वारा जो मास्क व सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया जा रहा है, वह अति सराहनीय है.
इस कार्यक्रम में विशाल गुप्ता, नारायण अग्रवाल, आनन्द खत्री, विजय मौर्य, विनय श्रीवास्तव,कुलदीप सिंह, विशाल गुप्ता, नब्बू खा, बादलमौर्य, जावेद, शब्बू खां, पीयूष मौर्य सफीउद्दीन सहित संस्था के सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे.