सीतापुरः राजधानी से महज चंद कदमों की दूरी पर बसे सीतापुर के रास्ते की हालत दयनीय है. मनवा से बिरसिंहपुर का रास्ता जर्जर हो चुका है. करीब 5 किलोमीटर रास्ते गड्ढें में तब्दील हो चुके हैं. रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस रास्ते से होकर ही यहां के लोग हरदोई तक जाते हैं. बड़ी संख्या में इस रोड़ पर गाड़ियों का आना-जाना है. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन इसके प्रति बेपरवाह बना हुआ है. जबकि सीएम योगी का आदेश है कि पूरे प्रदेश में हर सड़क गड्ढामुक्त रहेगी.
रास्ते में गड्ढा होने से आये दिन होता है एक्सीडेंट
अटरिया से बिरसिंहपुर रास्ते की करीब 5 किलोमीटर सड़क पिछले 3 सालों में पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. यहां के लोग इस रास्ते से हरदोई जाते हैं. जिसकी वजह से यहां रात-दिन सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं. रास्ते सही नहीं होने से लोगों को काफी समय लगता है. बारिश के दिनों में नये राहगीरों की गाड़ियां पलट जाती हैं. जिसकी वजह से वे गंभीर रूप से जख्मी भी हो जाते हैं.