सीतापुर: छोटे जिलों की खेल प्रतिभाओं को बेहतर मुकाम तक पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार ने खास पहल की है. सरकार ने खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत छोटे जिलों में भी खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की जो योजना लागू की है. उसी के अंतर्गत सीतापुर में भी सात करोड़ की लागत से सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनाने का निर्णय लिया गया है. इस योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि एक वर्ष में यह काम पूरा हो जायेगा और उसके बाद खिलाड़ियों को इसका भरपूर लाभ मिलने लगेगा.
खेलो इंडिया के तहत अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए यहां से प्रस्ताव मांगा गया था. जिसके बाद खेल कार्यालय ने यहां के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक की स्थापना का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा गया था. इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूर करते हुए हरी झंडी दे दी है. अब 7 करोड़ 1 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण एक वर्ष की समयावधि में कराया जाएगा. एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण के लिए इसकी नापजोख का काम शुरू कर दिया गया है. इसके दो किमी के दायरे में आने वाले शासकीय, निजी विद्यालयों के अलावा शासकीय कार्यालयों की जानकारी प्राप्त की गई है.
भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ प्रशिक्षक कमल कुमार सिंह ने जिला खेल अधिकारी नरेश चन्द्र यादव के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी हासिल की. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण हो जाने से खिलाड़ियों को काफी सहूलियत मिलेगी. गौरतलब है कि सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक फाइबर के रेशे से बनता है. रबर की कोटिंग भी की जाती है. इस पर गिरने से चोट नहीं लगती है. इस ट्रैक पर पानी नहीं रुकता है और यह जल्दी खराब भी नही होता है.