सीतापुर: जिले में एक महिला ग्राम प्रधान ने अपने सहयोगियों संग मिलकर ग्रामीणों के लिए बनवाए गए शौचालयों में हिंदू आस्था के प्रतीक चिह्न वाले टाइल्स लगवाने का मामला सामने आया है. इस बात की भनक लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर दी. इसके बाद आरोपी ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शौचालय निर्माण का कार्य करीब चार वर्ष पूर्व किया गया था. यह पूरा मामला जिले के थानगांव थाना क्षेत्र का है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने मुस्लिम की दुकान हटवाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
थानगांव थाना क्षेत्र में ग्राम प्रधान रेशमा ने ग्रामीणों के लिए बनवाए गए शौचालयों में जो टाइल्स लगवाए हैं, उनमें हिंदू आस्था के प्रतीक चिह्न बने हुए हैं. इस बात की जानकारी लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गांव पहुंचकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी. तहरीर में ग्राम प्रधान रेशमा, प्रधान प्रतिनिधि बुनियाद और नसीमुल्ला को नामजद किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने केस दर्जकर आरोपी ग्राम ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप