सीतापुर: जिले की नव नियुक्त प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह मंगलवार को सीतापुर पहुंचीं. यहां उन्होंने जिले की बुनियादी समस्याओं के समाधान और सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही इसके लिए उन्होंने वृहद कार्ययोजना बनाकर काम करने का भरोसा दिलाया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने जिले की बाढ़ और कटान की समस्या के लिए मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की भी विस्तार से चर्चा की.
बाल विकास एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह बतौर प्रभारी मंत्री मंगलवार को पहली बार सीतापुर पहुंचीं. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने देशवासियों को विश्वकर्मा पूजा और पीएम मोदी के जन्मदिन की बधाइयां दीं.
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के सभी जनप्रतिनिधियों की राय और सलाह से जिले के विकास का खाका तैयार किया जाएगा. यहां की जो भी बुनियादी समस्याएं हैं, उन्हें दूर कर विकास के रथ को नई रफ्तार दी जाएगी.
इसे भी पढे़ं- प्रयागराज: बाढ़ के साथ डेंगू ने दी दस्तक
जिले की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ और कटान को लेकर उन्होंने कहा कि सूबे में योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद इस दिशा में तेजी से काम किया गया है. चूंकि पहले वर्ष मार्च में सरकार बनी थी और उसके बाद जल्द ही मानसून आ गया, इसलिए कुछ दिक्कतें जरूर हुई थीं, लेकिन उसके बाद वर्ष 2018 और 2019 में सरकार की संवेदनशीलता के कारण लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
उन्होंने कहा कि सिर्फ सीतापुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई बाढ़ प्रभावित जिलों में सरकार इसका समाधान ढूंढने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री जी स्वयं इस मुद्दे पर इतना ज्यादा गंभीर हैं, तो इसमें लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं.