ETV Bharat / state

सीतापुर: राशन की घटतौली और कालाबाजारी, 20 कोटेदारों के खिलाफ FIR - कोरोना वायरस खबर

यूपी के सीतापुर में कोटेदारों की शिकायत मिलने पर पूर्ति विभाग विशेष चेकिंग अभियान चलाया रहा है. वहीं इस अभियान में 20 कोटेदारों के खिलाफ राशन की घटतौली और कालाबाजारी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है और 41 कोटेदारों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है.

पूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खिलाफ चलाया अभियान
पूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खिलाफ चलाया अभियान
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 6:46 PM IST

सीतापुर: लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया था. लेकिन इस दौर में भी कुछ कोटेदारों ने गरीबों का राशन हजम करने में संकोच नहीं किया. ऐसे मामलों की शिकायत मिलने पर जब विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया तो बड़े पैमाने पर अनियमितताएं भी उजागर हुईं.

पूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खिलाफ चलाया अभियान
पूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खिलाफ चलाया अभियान

लॉकडाउन लागू होने के बाद गरीबों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाद्यान्न के इंतजाम को लेकर थी. जिसके बाद सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये थे. सरकार के आदेश के अनुपालन में कोटेदारों को खाद्यान्न तो उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन वह खाद्यान्न पात्रों के बीच बंटने की बजाय कोटेदारों की कमाई का जरिया बन गया. उन्होंने इसे गरीबो में बांटने की बजाय खुद ही हज़म कर लिया. जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने इसके सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया, तो उसकी कलई खुलकर सामने आ गई. इसके बाद कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: ब्रिटिश हुकूमत में सड़कों के रखे गए नाम बदलने की उठी मांग

जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद ने लॉकडाउन के दौरान चलाये गए विशेष अभियान के तहत 20 कोटेदारों के खिलाफ राशन की घटतौली और कालाबाज़ारी को लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है. जबकि 41 कोटेदारों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है. छह राशन की दुकानों को निरस्त किया गया है और 1 लाख 27 हज़ार रुपये की प्रतिभूति जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और राशन की घटतौली या फिर कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सीतापुर: लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया था. लेकिन इस दौर में भी कुछ कोटेदारों ने गरीबों का राशन हजम करने में संकोच नहीं किया. ऐसे मामलों की शिकायत मिलने पर जब विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया तो बड़े पैमाने पर अनियमितताएं भी उजागर हुईं.

पूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खिलाफ चलाया अभियान
पूर्ति विभाग ने कोटेदारों के खिलाफ चलाया अभियान

लॉकडाउन लागू होने के बाद गरीबों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाद्यान्न के इंतजाम को लेकर थी. जिसके बाद सरकार ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए प्रति यूनिट पांच किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिये थे. सरकार के आदेश के अनुपालन में कोटेदारों को खाद्यान्न तो उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन वह खाद्यान्न पात्रों के बीच बंटने की बजाय कोटेदारों की कमाई का जरिया बन गया. उन्होंने इसे गरीबो में बांटने की बजाय खुद ही हज़म कर लिया. जिसकी शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने इसके सत्यापन के लिए विशेष अभियान चलाया, तो उसकी कलई खुलकर सामने आ गई. इसके बाद कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: ब्रिटिश हुकूमत में सड़कों के रखे गए नाम बदलने की उठी मांग

जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद ने लॉकडाउन के दौरान चलाये गए विशेष अभियान के तहत 20 कोटेदारों के खिलाफ राशन की घटतौली और कालाबाज़ारी को लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई है. जबकि 41 कोटेदारों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया है. छह राशन की दुकानों को निरस्त किया गया है और 1 लाख 27 हज़ार रुपये की प्रतिभूति जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और राशन की घटतौली या फिर कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.