सीतापुर: राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के हजारों छात्रों को योगी सरकार वापस ला रही है. रविवार को रोडवेज बस से 31 छात्र सीतापुर लाए गए. इन सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद इन्हें इनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा, जहां इन्हें घर में ही 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा.
अपने शहर में आने की खुशी इन छात्रों के चेहरे पर साफ देखने को मिली. छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम की सराहना की साथ ही उनको धन्यवाद ज्ञापित किया. लगभग 300 बसों के जरिए करीब 7500 छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है. इससे पहले योगी सरकार ने दिल्ली बॉर्डर से मजदूरों को उनके जिलों तक पहुंचाया था.