सीतापुर: सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज (Adarsh Ram Swaroop Inter College Sitapur) में प्रिंसिपल पर गोली चलाने वाले छात्र को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी छात्र गुरविंदर को गिरफ्तार किया है. तीन दिन पहले साथी छात्र से गुरविंदर का विवाद हुआ था. विवाद के बाद प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा ने छात्रों को फटकार लगा दी थी. जिससे नाराज गुरविंदर ने प्रिंसिपल को गोली मार दी.
सदरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज में शनिवार सुबह 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मार दी. एसओ प्रदीप सिंह के मुताबिक, दानपुरवा गांव के निवासी राम सिंह वर्मा आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल हैं. शुक्रवार को इंटर के क्लास में दो छात्रों गुरविंदर सिंह और रोहित मौर्य के बीच सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हो गया. तब गुरिंदर सिंह ने रोहित को पीट दिया. प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा ने समझा-बुझाकर दोनों को शांत कराया और गुरिंदर सिंह को मारपीट करने के लिए फटकार लगाई.
नाराज छात्र शनिवार को विद्यालय पहुंचा. उस समय प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा जहांगीराबाद विद्यालय में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान छात्र ने 315 बोर तमंचे से रामसिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान प्रिंसिपल रामसिंह वर्मा कार्यालय की ओर भागे, तब तक आरोपी छात्र ने उनका पीछा किया और दोबारा फायरिंग कर दी. गोली प्रिंसिपल के सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ने इसके बाद भी हमला जारी रखा. उसने प्रिंसिपल के पेट व कमर के बीच में भी फिर गोली मारी और मौका पाकर फरार हो गया.
गोली चलने की सूचना पर सदरपुर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं, घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में राम सिंह को निजी वाहन से बिसवां सीएससी ले गए. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं रविवार को पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: सीतापुर में छात्र ने प्रिंसिपल पर दागीं ताबड़तोड़ गोलियां, ये थी वजह