सीतापुर: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश की स्थानीय इकाई ने विभाग में हुए पीएफ घोटाले के विरोध में बुधवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा. संगठन ने पीएफ की सुरक्षा की गारंटी हेतु राजाज्ञा जारी करने तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. वहीं उनका कहना है कि मांग न पूरी होने पर 20 नवम्बर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.
पीएफ, सीपीएफ और ईपीएफ की सुरक्षा की गारंटी नहीं
ऊर्जा क्षेत्र के अवर अभियंताओं, अभियंताओं और कार्मिकों के पीएफ पर स्थिति संकटपूर्ण बनी हुई है. इसी के चलते कर्मचारी संगठन आंदोलन की राह में आगे बढ़ने लगे हैं. जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जूनियर इंजीनियर संगठन ने अपनी तमाम शंकाओं का जिक्र करते हुए मामले के मुख्य आरोपियों की तत्कालीन गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही चेयरमैन यूपीपीसीएल और सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. संगठन का कहना है कि उनके पीएफ, सीपीएफ और ईपीएफ की सुरक्षा की गारंटी दी जाए. साथ ही उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं तो 20 नवम्बर से वे कार्य बहिष्कार की रणनीति पर अमल करेंगे.
पढे़ं- सीतापुर: कार्तिक पूर्णिमा मेले में एक मनचले की भीड़ ने की जमकर पिटाई