सीतापुर: सेकसरिया शुगर फैक्ट्री क्षेत्र के जोन सांडा के ग्राम बाछेपुर में रेडरॉट प्रभावित गन्ना खेतों में ट्राइकोडर्मा विरडी से ड्रेनचिंग का कार्य किया गया. इस दौरान गन्ना विभाग के सलाहकार डॉ. अनूप कुमार ने बताया कि पिछले 8 वर्षों बाद इस बार क्षेत्र में बाढ़ आई है. इससे रेडरॉट (लाल सड़न व काना रोग) का प्रकोप काफी बढ़ गया है. इससे निपटने का एक मात्र यही उपाय है, जिससे गन्ना और किसान की आय दोनों को बचाया जा सकता है.
वहीं गन्ना विभाग के सलाहकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि रेडरॉट की भयावहता से निपटने के लिए ट्राइकोडर्मा ही एक मात्र विकल्प है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रेडरॉट से प्रभावित खेत से गन्ना बीज किसी भी दशा में न लें, अन्यथा रोग का प्रसार और भी तेजी के साथ होगा.
इस अवसर पर चीनी मिल बिसवां से गन्ना विभाग के सलाहकार डॉ. आरके सिंह, महाप्रबंधक डॉ. अनूप कुमार, सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार, सहायक गन्ना प्रबंधक विमल कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. वहीं प्रगतिशील कृषक शालिक राम, बेद, दयाराम, चरनजीत सिंह आदि मौजूद रहे.