ETV Bharat / state

सीतापुर और बहराइच में सड़क हादसा : छह लोगों की मौत, घायलों को कराया गया भर्ती

यूपी के सीतापुर व बहराइच जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा (road accident in Sitapur and Bahraich) हो गया. सड़क हादसे में करीब छह लोगों की जान चली गई वहीं कई लोग घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Dec 25, 2023, 11:50 AM IST

सीतापुर/बहराइच : यूपी के सीतापुर व बहराइच जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, जनपद के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के बिसवां मार्ग पर ग्राम रुढा भवनाथपुर के निकट सोमवार को देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग कहीं जा रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया, जहां बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बहराइच जिले में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये.

सीतापुर में सड़क हादसा
सीतापुर में सड़क हादसा

कोतवाल लहरपुर ने बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर पहुंचा दिया गया व तीनों के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है, वहीं घटना जिस अज्ञात वाहन से हुई है, उस अज्ञात वाहन की भी तलाश शुरू कर दी गई है. मृतकों का नाम आजाद (18) पुत्र मो. रफीक, रियाजुद्दीन (25) पुत्र अलामुद्दीन व सुहेल (19) पुत्र छोटू निवासी ग्राम खानपुर सादात कोतवाली लहरपुर बताया जा रहा है.

बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा

डबल डेकर बस व ट्रक में जोरदार भिड़ंत : जनपद के देहात कोतवाली अन्तर्गत बहराइच श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 7.30 के डबल डेकर बस व ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्रियों में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक बस राजकोट गुजरात से हरिहरगंज जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी व एक चावल से लदा हुआ ट्रक गिलौला जिला श्रावस्ती से बहराइच की तरफ जा रहा था. इस दौरान कोतवाली देहात बहराइच के धरसावां के पास बस व ट्रक की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें रामराज (23) वर्ष पुत्र भोलेनाथ निवासी लक्ष्मणपुर जिला गोंडा, पप्पू प्रसाद (50) वर्ष ट्रक ड्राइवर, पुत्र कामता प्रासाद निवासी विन्दवालिया थाना भटनी जिला देवरिया, महबूब पुत्र रफीउल्ला (34) वर्ष, बस ड्राइवर निवासी थाना इकौना जिला श्रावस्ती की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बहराइच व गिलौला जनपद श्रावस्ती को भेजा गया है, जिनका उपचार चल रहा है.

बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा

डीएम व एसपी ने जाना घायलों का हाल : सड़क हादसे के बाद मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस के यातायात व्यवस्था बहाल कराई. इस दौरान डीएम मोनिका रानी और एसपी प्रशांत वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि 'जनपद बहराइच का थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच श्रावस्ती मार्ग सीमा के निकट सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें चावल से लदा ट्रक श्रावस्ती से बहराइच की तरफ आ रहा था. एक बस गुजरात के राजकोट से जिला बलरामपुर के लिए आ रही थी. दोनों वाहनों में टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. राहत बचाव कार्य चल रहा है.'



यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की महिला ASP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

यह भी पढ़ें : स्कूटी से घर लौट रहे बलिया सपा जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, अखिलेश यादव के करीबी थे

सीतापुर/बहराइच : यूपी के सीतापुर व बहराइच जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, जनपद के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के बिसवां मार्ग पर ग्राम रुढा भवनाथपुर के निकट सोमवार को देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग कहीं जा रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और उन्हें रौंदता हुआ मौके से फरार हो गया, जहां बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बहराइच जिले में भी सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये.

सीतापुर में सड़क हादसा
सीतापुर में सड़क हादसा

कोतवाल लहरपुर ने बताया कि तीन लोग बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. तीनों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर पहुंचा दिया गया व तीनों के परिजनों को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है, वहीं घटना जिस अज्ञात वाहन से हुई है, उस अज्ञात वाहन की भी तलाश शुरू कर दी गई है. मृतकों का नाम आजाद (18) पुत्र मो. रफीक, रियाजुद्दीन (25) पुत्र अलामुद्दीन व सुहेल (19) पुत्र छोटू निवासी ग्राम खानपुर सादात कोतवाली लहरपुर बताया जा रहा है.

बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा

डबल डेकर बस व ट्रक में जोरदार भिड़ंत : जनपद के देहात कोतवाली अन्तर्गत बहराइच श्रावस्ती मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 7.30 के डबल डेकर बस व ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्रियों में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक बस राजकोट गुजरात से हरिहरगंज जिला बलरामपुर उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही थी व एक चावल से लदा हुआ ट्रक गिलौला जिला श्रावस्ती से बहराइच की तरफ जा रहा था. इस दौरान कोतवाली देहात बहराइच के धरसावां के पास बस व ट्रक की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें रामराज (23) वर्ष पुत्र भोलेनाथ निवासी लक्ष्मणपुर जिला गोंडा, पप्पू प्रसाद (50) वर्ष ट्रक ड्राइवर, पुत्र कामता प्रासाद निवासी विन्दवालिया थाना भटनी जिला देवरिया, महबूब पुत्र रफीउल्ला (34) वर्ष, बस ड्राइवर निवासी थाना इकौना जिला श्रावस्ती की मौके पर ही मृत्यु हो गई, वहीं कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल बहराइच व गिलौला जनपद श्रावस्ती को भेजा गया है, जिनका उपचार चल रहा है.

बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा
बहराइच में सड़क हादसा

डीएम व एसपी ने जाना घायलों का हाल : सड़क हादसे के बाद मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया, लेकिन मौके पर पहुंचकर पुलिस के यातायात व्यवस्था बहाल कराई. इस दौरान डीएम मोनिका रानी और एसपी प्रशांत वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि 'जनपद बहराइच का थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बहराइच श्रावस्ती मार्ग सीमा के निकट सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें चावल से लदा ट्रक श्रावस्ती से बहराइच की तरफ आ रहा था. एक बस गुजरात के राजकोट से जिला बलरामपुर के लिए आ रही थी. दोनों वाहनों में टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. राहत बचाव कार्य चल रहा है.'



यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की महिला ASP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

यह भी पढ़ें : स्कूटी से घर लौट रहे बलिया सपा जिलाध्यक्ष की सड़क हादसे में मौत, अखिलेश यादव के करीबी थे

Last Updated : Dec 25, 2023, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.