सीतापुर: जिले में 10 कोरोना मरीजों की पहचान होने के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. लालबाग चौराहे पर शुक्रवार को पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ खड़ी थी. इसी दौरान महिलाओं का एक झुंड वहां से गुजरने लगा. महिलाओं को मुख्य चौराहे से गुजरते देख पुलिस ने इन महिलाओं से पूछताछ की और उचित कारण ना बताये जाने पर उनके कान पकड़वाकर उन्हें दंडित किया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sit-02-covid19-7203271_10042020163514_1004f_1586516714_916.jpg)
महिलाओं ने कान पकड़कर जब अपनी गलती का एहसास किया तब उन्हें जाने दिया गया. वहीं खैराबाद इलाके को पूरी तरह से सील किए जाने के बाद प्रशासन दूसरे इलाकों में भी सतर्कता बरत रहा है. शुक्रवार को शहर में बेरिकेडिंग लगाकर लोगों की आवाजाही को रोका गया. सड़क पर बेवजह निकलने वाले लोगों को सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ा दिया गया.