सीतापुर: भारत सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिले के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत जिले में पांच लाख से ज्यादा लोगों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जिसके चलते यह जिला सूबे में अव्वल स्थान पर पहुंच गया है. रसोई गैस कनेक्शन मिलने के बाद महिलाओं को भोजन पकाने में काफी आसानी में हो रही है.
उज्ज्वला योजना का सबसे ज्यादा लाभ प्राप्त करने वाले पांच जिले
- सीतापुर
- इलाहाबाद
- लखीमपुर खीरी
- हरदोई
- बहराइच
इसे भी पढ़ें-सीतापुरः प्रशासन के दावों के बाद भी खुले में ठंड से ठिठुर रहे गोवंश
सब्सिडी मिलने में होती है दिक्कत
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को लेकर लाभार्थियों से बातचीत की तो उन्होंने इस योजना से राहत मिलने की तो भरपूर सराहना की लेकिन सब्सिडी मिलने में आ रही दिक्कतों का भी जिक्र किया. जिला पूर्ति अधिकारी ने दावा किया कि उज्ज्वला गैस कनेक्शन देने में जिला पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है. यहां के 87 प्रतिशत लाभार्थी गैस सिलेंडर की रिफलिंग कराकर इस योजना का लाभ भी उठा रहे हैं. इस महत्वकांक्षी योजना के बाबत बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बताया कि सब्सिडी न मिलने की शिकायतों को सांसदों के माध्यम से जल्द ही दूर कराया जाएगा. जिलाधिकारी ने भी इस जिले में उज्ज्वला योजना के तहत पांच लाख से ज्यादा लोगों को लाभान्वित किये जाने की सराहना की और इस योजना से गृहणियों को राहत मिलने का दावा भी किया.