सीतापुर: स्टाम्प आयुक्त एवं जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. बुधवार को खराब मौसम के बीच विकासखंड रामपुर मथुरा के बाढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुचीं. निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र को बाढ़ से बचाने के लिये कराए गए निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ की वजह से ट्रैक्टर और नाव से भी सफर किया.
जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. रामपुर मथुरा बाढ़ क्षेत्र के बगस्ती गांव पहुंचीं. नोडल अधिकारी को बगस्ती गांव तक ले जाने के लिए अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी. बंधे से होकर बगस्ती तक जाने वाले मार्ग पर कुछ दूरी तक आनन-फानन में खड़ंजा लगवाया गया. कार की पहुंच न होते देख अधिकारियों ने ट्रैक्टरों की व्यवस्था कर रखी थी, जिस पर बैठकर नोडल अधिकारी व उनके अधीनस्थ बंधे तक पहुंचे.
ट्रैक्टर की सवारी के बाद अधिकारियों ने बगस्ती तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लिया. नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों से बाढ़ की तैयारियों की जानकारी लेने के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कराये गये बचाव कार्यों का जायजा लिया. बाढ़ क्षेत्र का जायजा लेने के बाद महमूदाबाद स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू होते हुए नोडल अधिकारी ने बातचीत की.
उन्होंने बताया कि बाढ़ क्षेत्र में बचाव के लिए सिंचाई विभाग ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रखी है. शारदा नदी में अब यदि एक साथ पांच लाख क्यूसेक तक पानी डिस्चार्ज कर दिया जाय, तो भी क्षेत्र में बाढ़ जैसा कोई खतरा नहीं दिख रहा है. नोडल अधिकारी ने बाढ़ क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर भविष्य में सम्मानित करने की भी बात कही.