सीतापुर : राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा विभाग डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने जिले के सुरैंचा स्थित ‘विद्याज्ञान‘ के परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान राज्यमंत्री ने शिव नाडर फाउंडेशन, लखनऊ उ.प्र. के शिक्षा किरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया. साथ ही उन्होंने शिव नाडर फाउंडेशन की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को रोचक तरीके से बेहतर शिक्षा दिये जाने के लिए उपलब्ध करायी गयी एक वीडियो वैन का भी अनावरण किया. इस वीडियो वैन से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को रोचक कहानियों और कविताओं के माध्यम से विभिन्न विषयों का ज्ञान कराया जाएगा. साथ ही इसमें रोजगार के संसाधनों के विषय में जानकारी देने वाले वीडियो भी युवाओं को शिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने में सहयोग प्रदान करेंगे.
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में इस सराहनीय और अमूल्य योगदान के लिये शिव नाडर फाउंडेशन और इसकी जैसी अनेक संस्थाओं की प्रशंसा करते हुये कहा कि कोरोना महामारी जैसे संकट के समय में बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके ज्ञान में निरन्तर वृद्धि करने का यह प्रयास अत्यन्त प्रभावशाली है. उन्होंने कहा कि हम सब के अन्दर पीड़ा से सृजन की भावना विद्यमान है. आपदा को अवसर बनाने की क्षमता हम सबके भीतर कोरोना काल में स्पष्ट रूप से दिखायी दी. शिक्षा किरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोबाइल वैन का शुभारम्भ करके बच्चों को शिक्षित करने के प्रयास पर उन्होंने शिव नाडर फाउंडेशन के सदस्यों को बधाई दी.
निरन्तर किए जा रहे सुधार के प्रयास : राज्यमंत्री
राज्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों में निरन्तर सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है. समय पर ड्रेस वितरण और अन्य सुविधाएं देकर बच्चों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कोरोना महामारी के समय शिक्षकों द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिये किये गये प्रयासों की सराहना भी की. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले में किये गये प्रयासों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम को शिव नाडर फाउण्डेशन के रॉबिन सरकार और मयंक सिन्हा ने भी सम्बोधित किया.