ETV Bharat / state

परियोजनाओं को समय से पूरा करें, गुणवत्ता पर दें ध्यानः डीएम

सीतापुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए.

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:14 PM IST

सीतापुर : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जाए. साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि कार्यों का भौतिक सत्यापन अवश्य करा लें. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप ही कार्य कराएं. निर्देश दिए कि विद्युतीकरण के कारण रुके हुए कार्यों की सूची तैयार करें. उसके बाद उनका विद्युतीकरण कराकर पूर्ण हो चुके कार्यों का संचालन शुरू करा दें.

डीएम ने इस निगमों के कार्यों की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, जल निगम, सीएनडीएस, पीडब्लूडी आदि कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने गुणवत्ता की नियमित जांच करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी प्रगति कम है, उन कार्यों में तेजी लाएं. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो जाने के बावजूद भी हैंडओवर नहीं हुए हैं, उनको जल्द से जल्द हैंडओवर कर दिया जाए. जिलाधिकारी ने धन आवंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की.

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरएस पांडेय, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

सीतापुर : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में मंगलवार को 50 लाख से अधिक की लागत की परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जाए. साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा कि कार्यों का भौतिक सत्यापन अवश्य करा लें. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानकों के अनुरूप ही कार्य कराएं. निर्देश दिए कि विद्युतीकरण के कारण रुके हुए कार्यों की सूची तैयार करें. उसके बाद उनका विद्युतीकरण कराकर पूर्ण हो चुके कार्यों का संचालन शुरू करा दें.

डीएम ने इस निगमों के कार्यों की समीक्षा की
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, जल निगम, सीएनडीएस, पीडब्लूडी आदि कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने गुणवत्ता की नियमित जांच करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन-जिन निर्माण कार्यों की धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी प्रगति कम है, उन कार्यों में तेजी लाएं. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो जाने के बावजूद भी हैंडओवर नहीं हुए हैं, उनको जल्द से जल्द हैंडओवर कर दिया जाए. जिलाधिकारी ने धन आवंटन के बाद भी कम प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की.

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आरएस पांडेय, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.