सीतापुर: जिले में बड़ी संख्या में फरियादी जिलाधिकारी के जनमिलन कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. फरियादियों की बढ़ती संख्या को देखते हुये डीएम ने अधीनस्थ अधिकारियों को जनता के समस्याओं की सुनवाई गंभीरता से करने के सख्त निर्देश दिये हैं.
इसे भी पढ़ें :- सीतापुर: सपा पूर्व विधायक की पेंशन पर रोक, राजनीतिक दबाव में कार्रवाई का आरोप
डीएम के जनमिलन में पहुंचे फरियादी
मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जनता की शिकायतों को सुनने और उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं लेकिन तहसील, ब्लॉक और थाना स्तर पर अधिकारी फरियादियों की सुनवाई में लापरवाही बरत रहे हैं. पीड़ित फरियादियों को न्याय के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है.
जब निचले स्तर पर सुनवाई नहीं हो पा रही है तो मजबूरन फरियादियों को जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है. डीएम मुख्यालय पर रोजाना सौ से अधिक फरियादी पहुंच रहे हैं जिनमें विभिन्न विभागों की शिकायतें शामिल हैं. बता दें कि अधिकांश शिकायतें पुलिस विभाग से संबंधित रहती हैं.
थाना स्तर पर न्याय न मिलने के कारण ही हमें यहां जिलाधिकारी कार्यालय आना पड़ रहा है.
-नुरुल, शिकायतकर्तासभी अधिकारियों को जनता की शिकायतों को सुनकर उनका समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश दिए गए हैं. जो अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
-प्रियंका सिंह, एडीएम, न्यायिक