ETV Bharat / state

सीतापुर: DM ने 190 स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते खोलने के दिये निर्देश

author img

By

Published : Oct 24, 2020, 3:41 AM IST

सीतापुर जिले के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि समूह के खाते खोलने में अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाए और शासन की मंशा के अनुरूप तत्काल खाते खुलवाते हुए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने की समीक्षा बैठक.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने की समीक्षा बैठक.

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय शहरी-ग्रामीण आजीविका मिशन/आसरा योजना की बैठक संपंन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाए. जिन 190 समूहों के बैंकों में खाते नहीं खुले हैं, उनके खाते प्राथमिकता के आधार पर खुलवाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को दिए.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि समूह के खाते खोलने में अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाए और शासन की मंशा के अनुरूप तत्काल खाते खुलवाते हुए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं. शुक्रवार की शाम हुई इस बैठक में समूहों द्वारा स्कूल ड्रेस सिलवाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तत्काल ड्रेस सिलाई का कार्य पूर्ण कराते हुए ड्रेस वितरित कराई जाए.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया गया कि समूहों को दिये गये लगभग 3 लाख 61 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 3 लाख 20 हजार ड्रेस के लिये कपड़ा दिया जा चुका है, जिसमें 2 लाख 91 हजार 222 ड्रेस सिलकर समूहों द्वारा दी जा चुकी हैं. इसमें से 2 लाख 70 हजार का वितरण भी किया जा चुका है. समूहों को लगभग 68 लाख रुपये का भुगतान भी दिया जा चुका है. जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुये सभी छात्रों को मानकों के अनुरूप ड्रेस वितरित कराने और स्वयं सहायता समूहों के लम्बित पारिश्रमिक का भुगतान कराने के निर्देश दिये.

बाल विकास पुष्टाहार विभाग में पुष्टाहार वितरण का कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराये जाने की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु करने के लिये निर्देशित किया. साथ ही स्वयं सहायता समूहों को कोटे की दुकानों के आवंटन की स्थिति की भी समीक्षा की.

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सशक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिये. उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि वेन्डिंग और नान वेन्डिंग जोन का तत्काल चिन्हांकन करते हुये स्ट्रीट वेंडरों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं. आसरा योजना के अन्तर्गत आवासों का शीघ्र आवंटन पात्रों को किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिशासी अधिकारियों को दिये.

सीतापुर: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय शहरी-ग्रामीण आजीविका मिशन/आसरा योजना की बैठक संपंन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरूप महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाए. जिन 190 समूहों के बैंकों में खाते नहीं खुले हैं, उनके खाते प्राथमिकता के आधार पर खुलवाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को दिए.

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि समूह के खाते खोलने में अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाए और शासन की मंशा के अनुरूप तत्काल खाते खुलवाते हुए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएं. शुक्रवार की शाम हुई इस बैठक में समूहों द्वारा स्कूल ड्रेस सिलवाने के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तत्काल ड्रेस सिलाई का कार्य पूर्ण कराते हुए ड्रेस वितरित कराई जाए.

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया गया कि समूहों को दिये गये लगभग 3 लाख 61 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 3 लाख 20 हजार ड्रेस के लिये कपड़ा दिया जा चुका है, जिसमें 2 लाख 91 हजार 222 ड्रेस सिलकर समूहों द्वारा दी जा चुकी हैं. इसमें से 2 लाख 70 हजार का वितरण भी किया जा चुका है. समूहों को लगभग 68 लाख रुपये का भुगतान भी दिया जा चुका है. जिलाधिकारी ने अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराते हुये सभी छात्रों को मानकों के अनुरूप ड्रेस वितरित कराने और स्वयं सहायता समूहों के लम्बित पारिश्रमिक का भुगतान कराने के निर्देश दिये.

बाल विकास पुष्टाहार विभाग में पुष्टाहार वितरण का कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराये जाने की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु करने के लिये निर्देशित किया. साथ ही स्वयं सहायता समूहों को कोटे की दुकानों के आवंटन की स्थिति की भी समीक्षा की.

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को और अधिक सशक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिये. उन्होंने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि वेन्डिंग और नान वेन्डिंग जोन का तत्काल चिन्हांकन करते हुये स्ट्रीट वेंडरों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं. आसरा योजना के अन्तर्गत आवासों का शीघ्र आवंटन पात्रों को किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिशासी अधिकारियों को दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.