ETV Bharat / state

गुजरात से प्रवासी मजदूरों को लेकर सीतापुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

गुजरात से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सोमवार को सीतापुर जंक्शन पहुंची. ट्रेन में कई जिलों के मजदूर सवार थे. सीतापुर में सभी को उतारकर जिलेवार श्रमिकों को रोडवेज की बसों में बैठाकर उनके गंतव्य को भेजा गया.

गुजरात से श्रमिकों को लेकर आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
गुजरात से श्रमिकों को लेकर आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : May 11, 2020, 6:29 PM IST

सीतापुर: गुजरात से करीब 40 जिलों के 1200 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार की दोपहर सीतापुर जंक्शन पहुंची. इन सभी श्रमिकों को रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य को भेजा गया. इस मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे.

डीएम-एसपी रहे मौजूद
डीएम-एसपी की मौजूदगी में सभी श्रमिकों को उतारकर रोडवेज की बसों में बिठाया गया और फिर उन्हें गंतव्य को रवाना किया गया. डीएम अखिलेश तिवारी ने बताया कि इस ट्रेन से करीब 12 सौ यात्री आये हुए हैं, जिसमें 40 जिलों के लोग शामिल हैं. इनके लिए 13 रूट निर्धारित किये गए हैं, जिसके जरिये इन्हें गंतव्य को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों में इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

मीडिया से बातचीत में यात्रियों ने बताया कि वह लोग लॉकडाउन लागू होने के कारण उन जिलों में फंसे थे. बेरोजगारी की स्थिति में उनका काम नहीं चल पा रहा था लिहाजा वह अपने घर जाने के इच्छुक थे और इस स्पेशल ट्रेन के जरिए वह यहां तक आ पाये हैं.

सीतापुर: गुजरात से करीब 40 जिलों के 1200 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार की दोपहर सीतापुर जंक्शन पहुंची. इन सभी श्रमिकों को रोडवेज की बसों से उनके गंतव्य को भेजा गया. इस मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे.

डीएम-एसपी रहे मौजूद
डीएम-एसपी की मौजूदगी में सभी श्रमिकों को उतारकर रोडवेज की बसों में बिठाया गया और फिर उन्हें गंतव्य को रवाना किया गया. डीएम अखिलेश तिवारी ने बताया कि इस ट्रेन से करीब 12 सौ यात्री आये हुए हैं, जिसमें 40 जिलों के लोग शामिल हैं. इनके लिए 13 रूट निर्धारित किये गए हैं, जिसके जरिये इन्हें गंतव्य को भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों में इनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

मीडिया से बातचीत में यात्रियों ने बताया कि वह लोग लॉकडाउन लागू होने के कारण उन जिलों में फंसे थे. बेरोजगारी की स्थिति में उनका काम नहीं चल पा रहा था लिहाजा वह अपने घर जाने के इच्छुक थे और इस स्पेशल ट्रेन के जरिए वह यहां तक आ पाये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.