सीतापुर: सिधौली तहसील क्षेत्र के एसडीएम संतोष कुमार राय मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे. इस दौरान एक किसान को एसडीएम ने पराली जलाते पकड़ लिया, जिसके बाद लेखपाल ने किसान के विरुद्ध कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सीतापुर जनपद के सिधौली तहसील के उपजिलाधिकारी संतोष कुमार राय मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण पर थे. इस दौरान सिधौली कोतवाली क्षेत्र के पैसिया गांव निवासी किसान रामशंकर पुत्र शिवलाल को खेत में पराली जलाते पकड़ा लिया. इसके बाद एसडीएम ने प्रभारी लेखपाल को आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए. प्रभारी लेखपाल शशिपाल ने गाटा संख्या 297/1.23 हेक्टेयर रमाशंकर आदि संक्रमणीय भूमि दर्ज हैं, जिसमें सहखातेदार रामलखन पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम पैशिया द्वारा 0.375 हेक्टेयर आग लगाकर धान की पराली जलाने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सिधौली कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के अधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
उपजिलाधिकारी संतोष राय ने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण को नुकसान होता है. इसलिए इसे प्रतिबंधित किया गया है. क्षेत्र में किसी किसान के द्वारा पराली जलाए जाने की घटना पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.