सीतापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाह्न पर सपा नेता दिग्विजय सिंह देव के नेतृत्व में सपा के यूथ फ्रंटल संगठनों ने जिला मुख्यालय पर सरकार की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राज्यपाल नामित ज्ञापन सौंपा. सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए निर्णायक स्थिति तक आंदोलन चलाने की बात कही.
समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के नेतृत्व में सोमवार को सपा के चार फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता, पार्टी कार्यालय पर एकत्र हुए. कार्यकर्ता वहां से नारेबाजी करते हुए लालबाग चौराहे पर पहुंचे. लालबाग चौराहे पर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए यह सभी लोग कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे, जहां गेट पर ही बैठकर अपना विरोध जताने लगे. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राज्यपाल नामित ज्ञापन सौंपा.
सपा नेता ने कहा
मीडिया से बातचीत में सपा नेता दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि यह सरकार किसान, छात्र और युवा विरोधी है. सरकार ने रोजगार के अवसर समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि करके बच्चों को पढ़ाई से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षा के बाजारीकरण और भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार से छात्र और नौजवानों में सरकार के प्रति आक्रोश है. किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों में सरकार की कार्यशैली के प्रति नाराजगी है.
सपा नेताओं ने कहा कि सरकार ने यदि किसानों, छात्रों और युवाओं के खिलाफ अपना रवैया नहीं बदला, तो समाजवादी पार्टी इनके हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी.