ETV Bharat / state

सीतापुर में भीषण हादसा, तालाब में बस गिरने से 36 लोग घायल

बुधवार देर रात सीतापुर में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Sitapur) हो गयी. यहां बस तालाब में पलट गयी. इसमें बस में सवार 50 लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
Road Accident in Sitapur सीतापुर में भीषण हादसा सीतापुर में सड़क हादसा सीतापुर में सड़क दुर्घटना bus fell into pond sitapur
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 6:09 AM IST

Updated : Dec 29, 2022, 6:46 PM IST

सीतापुर: बुधवार देर रात सीतापुर में भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यहां तालाब में बस गिरने से 36 लोग घायल हो गये. घने कोहरे की वजह से बस तालाब में जा गिरी (bus fell into pond sitapur). इसके बाद वहां कोहराम मच गया. कहा जा रहा है कि इस बस में 50 परिवारों के करीब 70 लोग सवार थे. ये लोग मजदूर बताए जा रहे हैं.

एक बस सीतापुर के भिठनाकला गांव से 70 मजदूरों को लेकर छत्तीसगढ़ जा रही थी. सीतापुर में रेउसा तंबौर मार्ग पर खरौहा खुरवलिया के पास सड़क हादसा (Road Accident in Sitapur) हो गया. बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस में सवार करीब 36 सवारी घायल हो गईं. घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

सीतापुर में तालाब में बस गिरने से 50 लोग घायल

घायलो में संतोष (28) पुत्र राम गुलाम, नेकराम (25) पुत्र राम जीवन, संतराम (28) पुत्र चेतराम, श्रीराम (30) पुत्र बाके लाल, राकेश (32) पुत्र दीनबंधु निवासी भिठना कला आदि शामिल हैं. इन सभी की हालत गंभीर है. उन्हें जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, ओंकार, राजेश, गुड्डू, संतोष कुमार, संतराम, श्रीराम, लाला, माया देवी, राकेश कुमार, पवन कुमार, माधव, गुड्डू, मोहिनी, किरश, राजेश, विकास पुत्र राम स्वरुप आदि भी घायल हुए हैं. उनका उपचार चल रहा है. वहीं, इस हादसे को लेकर एसएचओ रेउसा मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी. घायलों को सीएचसी रेउसा भेजा गया.

कोहरे में वाहन चलाते समय रहें सावधानी:

  • कोहरे में वाहन चलाते समय खासा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसे आप फॉलो कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
  • कोहरे में तेज गति से वाहन चलाने से बचें. यदि आप ऐसा करते हैं तो यह जानबूझकर घटना को निमंत्रण देने जैसा है. कोहरे के दौरान निर्धारित गति से कम गति में वाहन चलाना काफी बेहतर होता है. इससे भी ज्यादा जरूरी होता है अपनी लेन में वाहन चलाना. बार-बार लेन बदलने से पीछे से आने वाले गाड़ी के ड्राइवर को कन्फ्यूजन हो सकता है जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती है.
  • घने कोहरे में हेडलाइट को हाई-बीम पर रखना काफी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि हाई-बीम पर लाइट फैल जाती है और कोहरे में वाहन चलाते समय हाई-बीम पर लाइट रखने से सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है. ऐसे में हेडलाइट को लो-बीम पर रखना ही बेहतर होता है. खासकर वैसे सड़कों पर जहां डिवाइडर न हो.
  • कोहरे के दौरान गाड़ी में लगे फॉग लैंप सबसे यूजफुल होते हैं. यह गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ लगे होते हैं. अगर आपकी कार में यह फीचर नहीं है तो आप बाहर से भी फॉग लैंप लगवा सकते हैं. इससे सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ जाती है.
  • ठंड के मौसम में कार के केबिन और बाहर के तापमान में अंतर होने के कारण शीशों पर धुंध जमने लगती है. वैसे में कार चलाते समय परेशानी भी होती है. आजकल सभी कारों में पिछली विंडशील्ड पर भी डिफॉगर आने लगा है. कोहरे के दौरान डिफॉगर ऑन रखने से शीशे का तापमान बढ़ जाता है. इस वजह से शीशे पर धुंध नहीं जमती.

ये भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग का गठन, राम अवतार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया

सीतापुर: बुधवार देर रात सीतापुर में भीषण हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि यहां तालाब में बस गिरने से 36 लोग घायल हो गये. घने कोहरे की वजह से बस तालाब में जा गिरी (bus fell into pond sitapur). इसके बाद वहां कोहराम मच गया. कहा जा रहा है कि इस बस में 50 परिवारों के करीब 70 लोग सवार थे. ये लोग मजदूर बताए जा रहे हैं.

एक बस सीतापुर के भिठनाकला गांव से 70 मजदूरों को लेकर छत्तीसगढ़ जा रही थी. सीतापुर में रेउसा तंबौर मार्ग पर खरौहा खुरवलिया के पास सड़क हादसा (Road Accident in Sitapur) हो गया. बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. बस में सवार करीब 36 सवारी घायल हो गईं. घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

सीतापुर में तालाब में बस गिरने से 50 लोग घायल

घायलो में संतोष (28) पुत्र राम गुलाम, नेकराम (25) पुत्र राम जीवन, संतराम (28) पुत्र चेतराम, श्रीराम (30) पुत्र बाके लाल, राकेश (32) पुत्र दीनबंधु निवासी भिठना कला आदि शामिल हैं. इन सभी की हालत गंभीर है. उन्हें जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं, ओंकार, राजेश, गुड्डू, संतोष कुमार, संतराम, श्रीराम, लाला, माया देवी, राकेश कुमार, पवन कुमार, माधव, गुड्डू, मोहिनी, किरश, राजेश, विकास पुत्र राम स्वरुप आदि भी घायल हुए हैं. उनका उपचार चल रहा है. वहीं, इस हादसे को लेकर एसएचओ रेउसा मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी. घायलों को सीएचसी रेउसा भेजा गया.

कोहरे में वाहन चलाते समय रहें सावधानी:

  • कोहरे में वाहन चलाते समय खासा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसे आप फॉलो कर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं.
  • कोहरे में तेज गति से वाहन चलाने से बचें. यदि आप ऐसा करते हैं तो यह जानबूझकर घटना को निमंत्रण देने जैसा है. कोहरे के दौरान निर्धारित गति से कम गति में वाहन चलाना काफी बेहतर होता है. इससे भी ज्यादा जरूरी होता है अपनी लेन में वाहन चलाना. बार-बार लेन बदलने से पीछे से आने वाले गाड़ी के ड्राइवर को कन्फ्यूजन हो सकता है जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती है.
  • घने कोहरे में हेडलाइट को हाई-बीम पर रखना काफी खतरनाक हो सकता है. क्योंकि हाई-बीम पर लाइट फैल जाती है और कोहरे में वाहन चलाते समय हाई-बीम पर लाइट रखने से सामने कुछ भी दिखाई नहीं देता है. ऐसे में हेडलाइट को लो-बीम पर रखना ही बेहतर होता है. खासकर वैसे सड़कों पर जहां डिवाइडर न हो.
  • कोहरे के दौरान गाड़ी में लगे फॉग लैंप सबसे यूजफुल होते हैं. यह गाड़ी के आगे और पीछे दोनों तरफ लगे होते हैं. अगर आपकी कार में यह फीचर नहीं है तो आप बाहर से भी फॉग लैंप लगवा सकते हैं. इससे सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ जाती है.
  • ठंड के मौसम में कार के केबिन और बाहर के तापमान में अंतर होने के कारण शीशों पर धुंध जमने लगती है. वैसे में कार चलाते समय परेशानी भी होती है. आजकल सभी कारों में पिछली विंडशील्ड पर भी डिफॉगर आने लगा है. कोहरे के दौरान डिफॉगर ऑन रखने से शीशे का तापमान बढ़ जाता है. इस वजह से शीशे पर धुंध नहीं जमती.

ये भी पढ़ें- ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग का गठन, राम अवतार सिंह को अध्यक्ष बनाया गया

Last Updated : Dec 29, 2022, 6:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.