सीतापुर: जिले के सिधौली तहसील क्षेत्र स्थित रसूलागंज गांव में आम के बागीचे में बैठे मोर पर एक अजगर ने हमला कर दिया. मोर को निगलता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर को अजगर के चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन तब तक मोर की मौत हो चुकी थी. वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर मधवापुर के जंगल में छोड़ दिया है.
रसूलागंज गांव में मंगलवार को आम की बागिया में एक मोर अपने अंडों के ऊपर बैठा हुआ था. इसी दौरान लगभग 9 फीट के एक अजगर ने उस पर हमला कर दिया और उसे निगलने लगा. बाग के पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इस दौरान गांव में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया.
इस दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. सूचना पर वन विभाग के अधिकारी सुनील त्रिपाठी अपनी टीम के साथ पहुंचे और मोर को अजगर के चंगुल से छुडाया, लेकिन तब तक मोर की मौत हो चुकी थी. टीम ने मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अजगर को पकड़ कर मधवापुर के जंगल में छोड़ दिया है.
मोर को निगलता देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. अजगर को पकड़कर क्षेत्र के मधवापुर के जंगल में छोड़ दिया गया है. मोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-सुनील त्रिपाठी, वन दारोगा