सीतापुर: जिला जेल से न्यायालय पेशी पर आए एक विचाराधीन बंदी नजीर अहमद ने लॉकअप में ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली. बंदी ने अपने पेट पर भी वार किया. घटना से जेल में हड़कंप मच गया. घायल बंदी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी देकर जेल भेज दिया गया.
कोतवाली बिसवां के कस्बा अंतर्गत मोहल्ला जुलाही टोला निवासी नजीर अहमद आठ माह से धारा 401 के मुकदमे में जिला जेल में निरुद्ध था. शुक्रवार को वह अपर सत्र न्यायाधीश दशम की अदालत में पेशी के लिए जिला जेल से लाया गया था. न्यायालय परिसर स्थित लाकप में उसने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली और पेट पर भी वार किया.
बंदी खतरे से बाहर
घायल बंदी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. घायल का इलाज कर उसे जेल भेज दिया गया. डिप्टी एसपी एमपी सिंह ने बताया कि बंदी खतरे से बाहर है. इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है.