सीतापुर: जिले में तीन दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक युवक का असलहा लहराते हुए वाडियो वायरल हुआ था. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो 10 दिन पुराना है और मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया था. पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद किया है.
जानें पूरी घटना
- मामला पिसावां थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव का है.
- यहां के निवासी खूबचन्द्र का जमीन विवाद गांव के ही एक व्यक्ति से था.
- पीड़ित परिवार ने असलहा दिखाकर धमकी दिये जाने का आरोप लगाया था.
- असलहा लहराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
- पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
- पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने युवक के पास से अवैध असलहा बरामद करके उसे जेल भेज दिया है.
-महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, वीडियो वायरल