सीतापुर: सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों के लिए खास योजना संचालित है. इसके लिए 6 दिवसीय ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने समस्त नगरीय निकायों एवं आसपास के स्ट्रीट वेंडर्स जैसे फुटपाथ, सड़क पटरी, ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में पीएम स्वनिधि मेले का आयोजन एक मार्च से 6 मार्च तक सभी बैंक शाखाओं पर किया गया है. इस मेले के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को योजनान्तर्गत सूक्ष्म ऋण दिलाने में सहायता प्रदान की जाएगी.
इनको मिलेगा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ
जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10 हजार रुपये का सिक्योरिटी फ्री लोन दिया जाएगा. इसमें नियमित भुगतान करने पर ब्याज पर 7 प्रतिशत सब्सिडी और डिजिटल लेन-देन करने पर साल में 1200 रुपये तक का कैश बैक दिया जाएगा. समय पर ऋण भुगतान पर अगली बार अधिक धनराशि के ऋण की पात्रता रहेगी. उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स, जिनको नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जारी हो और वो सर्वे सूची में हैं, लेकिन नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जारी नहीं हुए हैं. वहीं, ऐसे पथ विक्रेता जो सर्वेक्षण में छूट गए थे या जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात विक्रय का कार्य शुरू किया. साथ ही ऐसे पथ विक्रेता जो नगर निकाय की भौगोलिक सीमा के भीतर, परिनगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों से आकर विक्रय कर रहे हैं, को नगर निकाय द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया गया हो, वो लोन पाने के पात्र होंगे.
PM स्वनिधि योजना के तहत मेले का होगा आयोजन, स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार के निर्देश पर 6 दिवसीय ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को सूक्ष्म ऋण दिलाने में सहायता प्रदान की जाएगी.
सीतापुर: सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी और छोटी दुकान चलाने वालों के लिए खास योजना संचालित है. इसके लिए 6 दिवसीय ऋण मेले का आयोजन किया जाएगा. जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने समस्त नगरीय निकायों एवं आसपास के स्ट्रीट वेंडर्स जैसे फुटपाथ, सड़क पटरी, ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में पीएम स्वनिधि मेले का आयोजन एक मार्च से 6 मार्च तक सभी बैंक शाखाओं पर किया गया है. इस मेले के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स को योजनान्तर्गत सूक्ष्म ऋण दिलाने में सहायता प्रदान की जाएगी.
इनको मिलेगा पीएम स्वनिधि योजना का लाभ
जिलाधिकारी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 10 हजार रुपये का सिक्योरिटी फ्री लोन दिया जाएगा. इसमें नियमित भुगतान करने पर ब्याज पर 7 प्रतिशत सब्सिडी और डिजिटल लेन-देन करने पर साल में 1200 रुपये तक का कैश बैक दिया जाएगा. समय पर ऋण भुगतान पर अगली बार अधिक धनराशि के ऋण की पात्रता रहेगी. उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स, जिनको नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जारी हो और वो सर्वे सूची में हैं, लेकिन नगर निकाय से विक्रय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र जारी नहीं हुए हैं. वहीं, ऐसे पथ विक्रेता जो सर्वेक्षण में छूट गए थे या जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के पश्चात विक्रय का कार्य शुरू किया. साथ ही ऐसे पथ विक्रेता जो नगर निकाय की भौगोलिक सीमा के भीतर, परिनगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों से आकर विक्रय कर रहे हैं, को नगर निकाय द्वारा अनुशंसा पत्र जारी किया गया हो, वो लोन पाने के पात्र होंगे.