सीतापुर: यूपी नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं, सीतापुर नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने पार्टी द्वारा मिले सिंबल को ठुकरा दिया. साथ ही चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का फैसला किया है.
बता दें कि, सियासत में सबसे बड़ा लक्ष्य जीत हासिल करना होता है. इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रत्याशी ऐन वक्त पर कुछ भी करने से नहीं हिचकते हैं. कुछ ऐसा ही सीतापुर जनपद के पैंतेपुर नगर पंचायत सीट पर हुआ. यहां भाजपा से एकमात्र आवेदन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उरूज आन की पत्नी जैनब जहां ने किया था. भाजपा ने उनकी दावेदारी को देखते हुए उन्हें पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया था. इसके साथ ही पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची में भी उनका नाम भी जारी कर दिया. लेकिन 17 अप्रैल को जैनब जहां ने अचानक भाजपा के सिंबल के बजाय निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय ले लिया. उन्होंने भाजपा के सिंबल को ठुकराते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल कर दिया.
गौरतलब है कि, 16 अप्रैल तक जैनब जहां भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिख रही थी. वहीं, उनके द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरते ही भाजपा में हड़कंप मच गया. इस मामले में भाजपा के पदाधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार पैंतेपुर नगर पंचायत क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य आबादी वाला क्षेत्र है. यहां पर भाजपा के प्रत्याशी के जीतने के बहुत ही कम आसार थे. इस वजह से उन्होंने बीजेपी के टिकट की बजाय निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ना ज्यादा मुफीद समझा. वहीं, अगर 2017 निकाय चुनाव की बात करें तो 239 मत पाकर भाजपा के पंकज सिंह छठे नंबर पर थे. जबकि जैनब जहां के पति उरूज आलम 2089 मत पाकर दूसरे नंबर पर थे.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बकाया बिल वसूलने गई बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा