ETV Bharat / state

सीतापुर: पंचायत भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, एक की मौत - सीतापुर खबर

यूपी के सीतापुर में एक गांव में पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान और पूर्व प्रत्याशी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पंचायत भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में संघर्ष
पंचायत भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में संघर्ष
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 3:20 PM IST

सीतापुर: मामला जिले के थाना रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरिया का है. यहां बन रहे पंचायत भवन निर्माण के विरोध को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात ग्राम प्रधान करुणेश वर्मा और पूर्व प्रत्याशी के समर्थकों के बीच पंचायत भवन के निर्माण को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इतना ही नहीं इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर भी चले. इस मारपीट में इसरार नाम के युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर एसपी आरपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंची. मामले में ग्राम प्रधान की ओर से पूर्व प्रत्याशी के भाई सलमान, सिया राम, राम जीवन राजकुमार, महेश प्रमोद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते ग्राम प्रधान.
जनपद के रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरिया में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रधान पक्ष और तेजनीपुर गांव के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस मारमीट में प्रधान पक्ष के इसरार की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. शव को रामपुर कला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल घटना स्थल पर 6 थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. इसके आलवा सूचना मिलते ही रात में ही एसपी आरपी सिंह घटना स्थल पहुंचे थे.

ग्रामीणों की मानें तो प्रधान करुणेश वर्मा अपने निवास स्थान के बिल्कुल पास में ही पंचायत भवन का निर्माण करा रहे थे, जिसका विरोध कई दिनों से किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम और तहसील स्तर पर भी की थी. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन पहले से मदारपुर गांव में बना है, इसे वहीं बनना चाहिए. प्रधान के घर से करीब भवन बनना लोगों में विरोध का मुख्य कारण है.

ग्राम प्रधान करुणेश वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सलमान, सियाराम, रामजीवन, राजकुमार, महेश प्रमोद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है.


पंचायत भवन निर्माण के दौरान विवाद में इसरार की मौत हो गई, लेकिन मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम में चलेगा. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी सीतापुर

सीतापुर: मामला जिले के थाना रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरिया का है. यहां बन रहे पंचायत भवन निर्माण के विरोध को लेकर हत्या का मामला सामने आया है. गुरुवार की रात ग्राम प्रधान करुणेश वर्मा और पूर्व प्रत्याशी के समर्थकों के बीच पंचायत भवन के निर्माण को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. इतना ही नहीं इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर भी चले. इस मारपीट में इसरार नाम के युवक की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर एसपी आरपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स पहुंची. मामले में ग्राम प्रधान की ओर से पूर्व प्रत्याशी के भाई सलमान, सिया राम, राम जीवन राजकुमार, महेश प्रमोद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते ग्राम प्रधान.
जनपद के रामपुर कला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहरिया में रात करीब साढ़े ग्यारह बजे प्रधान पक्ष और तेजनीपुर गांव के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले. इस मारमीट में प्रधान पक्ष के इसरार की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गये. शव को रामपुर कला पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल घटना स्थल पर 6 थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. इसके आलवा सूचना मिलते ही रात में ही एसपी आरपी सिंह घटना स्थल पहुंचे थे.

ग्रामीणों की मानें तो प्रधान करुणेश वर्मा अपने निवास स्थान के बिल्कुल पास में ही पंचायत भवन का निर्माण करा रहे थे, जिसका विरोध कई दिनों से किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम और तहसील स्तर पर भी की थी. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन पहले से मदारपुर गांव में बना है, इसे वहीं बनना चाहिए. प्रधान के घर से करीब भवन बनना लोगों में विरोध का मुख्य कारण है.

ग्राम प्रधान करुणेश वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में सलमान, सियाराम, रामजीवन, राजकुमार, महेश प्रमोद के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है.


पंचायत भवन निर्माण के दौरान विवाद में इसरार की मौत हो गई, लेकिन मौत कैसे हुई इसका पता पोस्टमार्टम में चलेगा. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
-एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी सीतापुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.