ETV Bharat / state

दो मोटरसाइकिलों में हुई भिडंत, 1 की मौत 3 घायल - दो मोटरसाइकिलों में हुई भिडंत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

दो मोटरसाइकिलों में हुई भिडंत
दो मोटरसाइकिलों में हुई भिडंत
author img

By

Published : May 28, 2021, 2:14 AM IST

सीतापुर: जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला जिले के थाना और कस्बा कमलापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-24 का है. यहां गुरुवार देर रात तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

क्या है पूरा मामला

जिले के थाना व कस्बा कमलापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर गुरुवार देर रात दो बाइकों में आमने-सामने से टकरा गई. इस सड़क हादसे में इंद्रपाल पुत्र बुधराम (28 वर्ष) निवासी सतनापुर थाना सिधौली, ज्ञानेन्द्र 21 वर्ष , संदीप 28 वर्ष एवं जयप्रकाश 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में वहां मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया. जहां इंद्रपाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही ज्ञानेन्द्र, संदीप और जयप्रकाश की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतक इंद्रपाल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीतापुर: जिले में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला जिले के थाना और कस्बा कमलापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-24 का है. यहां गुरुवार देर रात तेज रफ्तार दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं तीन की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

क्या है पूरा मामला

जिले के थाना व कस्बा कमलापुर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर गुरुवार देर रात दो बाइकों में आमने-सामने से टकरा गई. इस सड़क हादसे में इंद्रपाल पुत्र बुधराम (28 वर्ष) निवासी सतनापुर थाना सिधौली, ज्ञानेन्द्र 21 वर्ष , संदीप 28 वर्ष एवं जयप्रकाश 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में वहां मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया. जहां इंद्रपाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. साथ ही ज्ञानेन्द्र, संदीप और जयप्रकाश की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस ने मृतक इंद्रपाल के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री के दावे फेल, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत दर्दनाक : अखिलेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.