सीतापुर: सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद जिले में मिलावटी शराब का कारोबार थम नहीं रहा है. जहरीली शराब के सेवन से एक युवक की मौत का मामला सामने आया हैं. जहरीली शराब पीने से जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं. परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताई हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं.
जहरीली शराब ने ली जान
- मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के धौरेमऊ गांव का है.
- ग्राम रोजहा निवासी राजाराम और अजय बहादुर दोनों एक साथ पड़ोस के गांव धौरेमऊ में कच्ची शराब पीने गए थे.
- परिजनों के मुताबिक दोनों लोग गांव में बन रही कच्ची शराब पीकर वापस आये, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी.
- परिजन दोनों को अस्पताल लेकर जा ही रहे थे, इसी दौरान राजाराम की मौत हो गई.
- अजय बहादुर नामक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
- परिजनों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं, जहां उसका उपचार चल रहा है.
जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हुई है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
-डॉ. गंगाधर, ईएमओ
इसे भी पढ़ें - शाहजहांपुर: UP पुलिस के हाथ लगा अवैध शराब का जखीरा, 40 लाख की शराब बरामद