सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. 35 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म की इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
बता दें कि बीते सोमवार को सिधौली कोतवाली क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों के साथ एक तिलक समारोह में शामिल होने गई थी. आरोपी उसे बहला-फुसलाकर गांव के बाहर पुलिया पर ले गया. जहां उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. गनीमत यह रही कि वारदात के बाद गांव की महिलाओं ने बच्ची को रोते देख लिया था. महिलाओं ने ही उसे परिजनों के पास पहुंचाया था.
सिधौली कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि पिता की तहरीर पर पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.