ETV Bharat / state

IND vs PAK: भारत की जीत की खुशी में लखनऊ में मनाई गई दिवाली, खूब फोड़े पटाखे - CHAMPIONS TROPHY 2025

भारत की जीत पर यूपी के उपमुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष ने टीम इंडिया को दी बधाई.

भारत की जीत पर लखनऊ में जश्न
भारत की जीत पर लखनऊ में जश्न (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 8:10 AM IST

Updated : Feb 24, 2025, 8:24 AM IST

लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हारा दिया. वहीं भारत की शानदार इस जीत पर लखनऊ में धूम मच गई. रविवार को शहर में बहुत अधिक शादियां थी. इस दौरान जहां-जहां बड़े स्क्रीन लगाए गए थे वहां लोग शादी समारोह के फुटेज की जगह भारत पाक मुकाबले के लाइव विजुअल देखते रहे थे. जैसे ही भारत ने यह मुकाबला जीता. जमकर पटाखे फोड़े गए.

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भारत की शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. सतीश महाना ने कहा कि यह जीत देशवासियों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण है. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और टीम वर्क से जीत हासिल की. टीम इंडिया के साथ विशेष रूप से विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह देश का मान बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने सभी देशवासियों से टीम इंडिया का उत्साहवर्धन जारी रखने की अपील की.

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत से भारत की टीम ने पूरे देशवासियों का दिल खुश कर दिया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण कोचिंग सेंटर के हेड कोच गोपाल सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत गौरवान्वित करने वाली है. साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में जिस तरह से भारत को हर का सामना करना पड़ा था, उसका निश्चित तौर पर भारतीय टीम ने बड़ा बदला ले लिया है. एक हद तक पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से अब बाहर हो चुकी है.

पूर्व क्रिकेटर समीर मिश्र ने बताया कि भारत की जीत ने हमको 90 के दशक में पाकिस्तान से होने वाली हर का दुख बहुत काम किया. हमें याद है हम लगातार हारते रहते थे. आज हालात बदल गए हैं. विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने हमको जीत की आदत डाल दी. बालिका क्रिकेटर प्रियांशीका कहना है कि मजा आ गया इस मुकाबले में विराट कोहली का शतक देखकर. विराट ने निश्चित तौर पर युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी प्रेरणा रखी है. हमारी टीम ने पाकिस्तान को हराकर हमें बहुत गौरवान्वित किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली ने जड़ा 51वां वनडे शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: किंग कोहली का शानदार शतक, पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत


लखनऊ: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हारा दिया. वहीं भारत की शानदार इस जीत पर लखनऊ में धूम मच गई. रविवार को शहर में बहुत अधिक शादियां थी. इस दौरान जहां-जहां बड़े स्क्रीन लगाए गए थे वहां लोग शादी समारोह के फुटेज की जगह भारत पाक मुकाबले के लाइव विजुअल देखते रहे थे. जैसे ही भारत ने यह मुकाबला जीता. जमकर पटाखे फोड़े गए.

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भारत की शानदार जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. सतीश महाना ने कहा कि यह जीत देशवासियों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण है. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और टीम वर्क से जीत हासिल की. टीम इंडिया के साथ विशेष रूप से विराट कोहली को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह देश का मान बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने सभी देशवासियों से टीम इंडिया का उत्साहवर्धन जारी रखने की अपील की.

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की बधाई पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत से भारत की टीम ने पूरे देशवासियों का दिल खुश कर दिया.

लखनऊ विकास प्राधिकरण कोचिंग सेंटर के हेड कोच गोपाल सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत गौरवान्वित करने वाली है. साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में जिस तरह से भारत को हर का सामना करना पड़ा था, उसका निश्चित तौर पर भारतीय टीम ने बड़ा बदला ले लिया है. एक हद तक पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से अब बाहर हो चुकी है.

पूर्व क्रिकेटर समीर मिश्र ने बताया कि भारत की जीत ने हमको 90 के दशक में पाकिस्तान से होने वाली हर का दुख बहुत काम किया. हमें याद है हम लगातार हारते रहते थे. आज हालात बदल गए हैं. विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने हमको जीत की आदत डाल दी. बालिका क्रिकेटर प्रियांशीका कहना है कि मजा आ गया इस मुकाबले में विराट कोहली का शतक देखकर. विराट ने निश्चित तौर पर युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी प्रेरणा रखी है. हमारी टीम ने पाकिस्तान को हराकर हमें बहुत गौरवान्वित किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली ने जड़ा 51वां वनडे शतक, भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: किंग कोहली का शानदार शतक, पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत


Last Updated : Feb 24, 2025, 8:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.