सीतापुर: जिले में अब तक बांग्लादेशी जमातियों समेत कुल 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसके चलते खैराबाद, बिसवां और सिधौली को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. इस कोरोना काल का सुखद पहलू यह भी रहा कि 20 में से 17 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इन मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. अब सिर्फ तीन मरीज ही वर्तमान समय में एक्टिव केस की श्रेणी में हैं.
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने तीन मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि रेड जोन से ऑरेंज जोन की श्रेणी में आने के बावजूद इस जिले में अभी कोई नई गतिविधि संचालित करने या फिर लॉकडाउन में छूट नहीं देने का निर्णय लिया गया है. क्योंकि यह मध्य श्रेणी है. इससे हम रेड जोन की तरफ भी जा सकते हैं और ग्रीन जोन की ओर भी.
उन्होंने बताया कि गैर प्रांतों से बहुत सारे मजदूर इस जिले में आए हुए हैं. जिसमें दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश और राजस्थान से आये हुए मजदूर शामिल हैं. ऐसे में उनके कोविड परीक्षण और हॉटस्पॉट एरिया से लोगों की जांच की प्रक्रिया पूरी हुए बिना किसी भी प्रकार की छूट देना मुश्किल हो सकता है. इसलिए राज्य सरकार के निर्णय के बिना अभी इस जिले में पूर्व की स्थिति ही बहाल रहेगी.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 14 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2342