सीतापुर: जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. पिता की संपत्ति पर कर्ज लेकर उसे चुकता न कर पाने को लेकर एक भतीजे ने अपने सगे चाचा और चाची को बीती रात धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. फिर थाने पहुंचकर उसने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
घटना महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखनीपुर की है. यहां के निवासी विपिन उर्फ अभिषेक पुत्र राजकुमार ने बीती रात 2 बजे के करीब अपने चाचा-चाची की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लखनीपुर के ही निवासी अवधेश विश्वकर्मा और उनकी पत्नी गीता विश्वकर्मा बीती रात अपने घर में सो रहे थे तभी अचानक उनके भतीजे अभिषेक ने घर में घुसकर दोनों की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भतीजा सीधे थाने पहुंच गया और उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और इस बाबत लोगों से जानकारी हासिल की. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक अवधेश ने अपने पिता की संपत्ति पर लोन ले रखा था, जिसको लेकर अभिषेक ने कई अपने चाचा अवधेश से यह लोन चुकता करने के लिए कहा, लेकिन उसने लोन अदा नहीं किया.
पुलिस ने बताया कि अभिषेक यह लोन अदा होने के बाद स्वयं लोन लेकर घर बनवाना चाहता था, लेकिन अवधेश द्वारा लिया गया लोन उसमें रोड़ा बन रहा था, इसीलिए कई बार कहने के बाद क्षुब्ध होकर उसने दोनों की हत्या कर दी. आरोपी से अभी पूछताछ जारी है.