सीतापुरः जिले के लहरपुर में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. गुरुवार को छत पर सो रहे युवक पर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. युवक के चिल्लाने पर घर वाले छत पर पहुंचे. आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और उन्होंने जायजा लेने के बाद हमलावर की तलाश शुरू कर दी.
कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मोहल्ला कटरा निवासा शोभित बाजपेई (33) पुत्र धर्म दत्त बाजपेई छत पर सो रहा था. देर रात करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शोभित के चिल्लाने की आवाज से घर के सब लोग जाग गए और वो छत पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि दीवार पर सीढ़ी लगी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ शोभित लहूलुहान पड़ा था. शोभित ने परिजनों को बताया कि चोर ने उस पर हमला कर दिया और फरार हो गया. इसके बाद परिजन तुरंत उसे ई-रिक्शा में लेकर नजदीकी सरकारी अस्पताल लहरपुर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हमलावर कौन था. छत पर सीढ़ी कहां से और कौन लेकर आया. हर पहलु पर गहनता से जांच की जा रही है. धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जल्द ही बदमाश को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, इलाके में गश्त कर रही पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बागपत में मामूली विवाद में फायरिंग, छोटे भाई की गोली मारकर हत्या