ETV Bharat / state

सीतापुर: सांसद कौशल किशोर ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर, लोगों को गिनाई सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 3:11 PM IST

भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहलालगंज सांसद कौशल किशोर ने विधानसभा क्षेत्र सिधौली में मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने दूसरी बार आई मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर लोगों को उपलब्धियां गिनाई.

MP Kaushal Kishore distributed masks.
सांसद कौशल किशोर ने बांटे मास्क.

सीतापुर: भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहलालगंज सांसद कौशल किशोर ने विधानसभा क्षेत्र सिधौली के मंडल कसमंडा अंतर्गत दुलारपुर बूथ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को घर-घर जा कर मास्क वितरित किया. साथ ही लोगों को पत्रक बांटे और सरकार की एक साल की उपलब्धियां भी बताई. उन्होंने ग्रामीणों में सैनिटाइजर का भी वितरण किया.

सांसद कौशल किशोर ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताए. गांव वालों को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क अनिवार्य तौर पर लगाने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही लोगों को सैनिटाइज के उपयोग या साबुन से कई बार हाथ धोने की भी सलाह दी.

सांसद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इस दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में कई विकास कार्य किए. इस दौरान कई ऐतिहासिक फैसले करके सरकार ने पूरे विश्व मे भारत का डंका बजाया है. भाजपा सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून लागू किया. साथ ही कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. साथ ही जरूरतमन्दों को सुविधायें उपलब्ध करवा रही हैं. सांसद ने लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी दी. सांसद कौशल किशोर ने मनरेगा श्रमिकों को भी पत्रक व मास्क वितरित किये.

मंडल अध्यक्षों को वितरण के लिए दिए गए सैनिटाइजर
सांसद ने सिधौली मंडल अध्यक्ष पुष्कर गुप्ता, कसमंडा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि, अटरिया मंडल अध्यक्ष कौशलेश भारती, गोंदलामऊ मंडल महामंत्री कल्लू सिंह को क्षेत्र में वितरित करने के लिए मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए. इस दौरान सिधौली ब्लॉक प्रमुख विजय प्रकाश पांडेय, जिलामंत्री सुधीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि, प्रभात किशोर जैकी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामकरन रावत, चैयरमैन प्रतिनिधि अम्बरीष गुप्ता, महामंत्री सोनू शुक्ला, विहिप जिलाध्यक्ष बच्चे बाजपेयी, आदि लोग मौजूद रहे.

सीतापुर: भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मोहलालगंज सांसद कौशल किशोर ने विधानसभा क्षेत्र सिधौली के मंडल कसमंडा अंतर्गत दुलारपुर बूथ का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को घर-घर जा कर मास्क वितरित किया. साथ ही लोगों को पत्रक बांटे और सरकार की एक साल की उपलब्धियां भी बताई. उन्होंने ग्रामीणों में सैनिटाइजर का भी वितरण किया.

सांसद कौशल किशोर ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताए. गांव वालों को जागरूक करते हुए उन्हें मास्क अनिवार्य तौर पर लगाने के निर्देश दिए. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है. इसके साथ ही लोगों को सैनिटाइज के उपयोग या साबुन से कई बार हाथ धोने की भी सलाह दी.

सांसद ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
इस दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में कई विकास कार्य किए. इस दौरान कई ऐतिहासिक फैसले करके सरकार ने पूरे विश्व मे भारत का डंका बजाया है. भाजपा सरकार ने नागरिकता संसोधन कानून लागू किया. साथ ही कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. साथ ही जरूरतमन्दों को सुविधायें उपलब्ध करवा रही हैं. सांसद ने लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी दी. सांसद कौशल किशोर ने मनरेगा श्रमिकों को भी पत्रक व मास्क वितरित किये.

मंडल अध्यक्षों को वितरण के लिए दिए गए सैनिटाइजर
सांसद ने सिधौली मंडल अध्यक्ष पुष्कर गुप्ता, कसमंडा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि, अटरिया मंडल अध्यक्ष कौशलेश भारती, गोंदलामऊ मंडल महामंत्री कल्लू सिंह को क्षेत्र में वितरित करने के लिए मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए. इस दौरान सिधौली ब्लॉक प्रमुख विजय प्रकाश पांडेय, जिलामंत्री सुधीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर गिरि, प्रभात किशोर जैकी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामकरन रावत, चैयरमैन प्रतिनिधि अम्बरीष गुप्ता, महामंत्री सोनू शुक्ला, विहिप जिलाध्यक्ष बच्चे बाजपेयी, आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.