सीतापुर: जिले में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिका के साथ एक मनचले द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. वाकया उस वक्त का है जब शिक्षिका स्कूल से घर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में एक मनचले ने रोक लिया और हाथ पकड़कर गली की तरफ खींच लिया. पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
क्या है पूरी घटना
- घटना महोली कस्बे की है.
- अल्पसंख्यक समुदाय की एक शिक्षिका एक प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है.
- शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिका स्कूल से घर वापस लौट रही थी.
- तभी रास्ते में एक मनचले ने उसे रोका और हाथ पकड़कर गली की तरफ खींच लिया.
- पीड़ित शिक्षिका ने विरोध करते हुए शोर मचाया, जिसके बाद मनचला मौके से फरार हो गया.
- पीड़ित शिक्षिका ने बताया कि मनचला कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और आज उसने हद पार कर दी.
- पीड़ित शिक्षिका ने अरुणेश त्रिपाठी नामक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.