सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में हथियार बंद दो बदमाशों ने गुरुवार देर शाम एक सीमेंट व्यापारी के मुंशी से 5 लाख 40 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी ने घटना स्थल का जायजा लाया.
सिधौली कस्बा निवासी भोलानाथ पुत्र रामनाथ निवासी सिध्देवर नगर कस्बे के ही सीमेंट के थोक व्यापारी नरेश कनोड़िया(मुरलीधर) के यहां मुनीम है. गुरुवार को वह कार चालक नेकराम के साथ तकादा से वापस लेकर लौट रहे थे. मुनीम भोलानाथ के अनुसार जब वह सिधौली कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद पर मुंडेरवा गांव के निकट पहुुंचा तो उनकी कार के आगे बदमाशों ने गाड़ी लगा दी, जिसके बाद दो कार सवार उतरे और उन्हें दरवाजा खोलने के लिए कहा ,जैसे ही उन्होंने गेट खोला, वैसे ही बदमाशों ने उनपर हमला बोल दिया. इसके बाद बदमाश रुपयों सेे भरा बैग छीन कर फरार हो गये.
खबर मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया. कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, सीओ अंकित कुमार सहित एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और जांच की गई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. एडिशनल एसपी अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है.