ETV Bharat / state

सीतापुर में भाई ने की भाई की हत्या - सीतापुर में भाई ने की भाई की हत्या

सीतापुर जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र में एक भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुट गई है.

सीतापुर में हत्या
सीतापुर में हत्या
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 1:42 PM IST

सीतापुरः एक भाई ने अपने भाई पर लाठी से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या की इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर एएसपी सहित दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लाठी से हमला
महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़कूड़ी निवासी रामू (35) शनिवार सुबह अपनी छत पर सफाई करने जा रहा था, लेकिन उसका बड़ा भाई सुनील छत का दरवाजा बंद किए हुए था. दरवाजा खटखटाने को लेकर रामू और सुनील में विवाद हो गया, जिसके बाद रामू सीढ़ी लगाकर छत पर जाने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान सुनील ने अपने सगे छोटे भाई रामू के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. जिससे वह नीचे टैंक पर जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान हुई मौत
घायल अवस्था में सीएचसी महोली में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर एएसपी राजीव दीक्षित सहित महोली, इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः-वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं का सहारा, अश्लील डांस का वीडियो वायरल

जांच में जुटी पुलिस
सीओ सदर प्रताप अजेय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षण महोली द्वारा बताया गया कि आज सुबह रामू मिश्रा पर उसके बड़े भाई ने लाठी से हमला कर दिया. घायल को सीएचसी महोली में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतक इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. उपचार के दौरान रामू की मौत हो गई. पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच में जुट गई है.

सीतापुरः एक भाई ने अपने भाई पर लाठी से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हत्या की इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर एएसपी सहित दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लाठी से हमला
महोली कोतवाली क्षेत्र के भुड़कूड़ी निवासी रामू (35) शनिवार सुबह अपनी छत पर सफाई करने जा रहा था, लेकिन उसका बड़ा भाई सुनील छत का दरवाजा बंद किए हुए था. दरवाजा खटखटाने को लेकर रामू और सुनील में विवाद हो गया, जिसके बाद रामू सीढ़ी लगाकर छत पर जाने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान सुनील ने अपने सगे छोटे भाई रामू के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. जिससे वह नीचे टैंक पर जा गिरा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान हुई मौत
घायल अवस्था में सीएचसी महोली में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर एएसपी राजीव दीक्षित सहित महोली, इमलिया सुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः-वोटरों को लुभाने के लिए बार बालाओं का सहारा, अश्लील डांस का वीडियो वायरल

जांच में जुटी पुलिस
सीओ सदर प्रताप अजेय ने बताया कि प्रभारी निरीक्षण महोली द्वारा बताया गया कि आज सुबह रामू मिश्रा पर उसके बड़े भाई ने लाठी से हमला कर दिया. घायल को सीएचसी महोली में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतक इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. उपचार के दौरान रामू की मौत हो गई. पुलिस सभी बिंदुओं को लेकर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.