सीतापुर: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. घटना सिधौली मिश्रिख रोड पर कल्ली चौकी के पास की है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के बबुरी खेड़ा निवासी धनीराम की इस घटना में मौत हुई है. वे घर से सुबह पांच बजे कुछ निजी काम से निकले थे. उस दौरान रास्ते में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. मौके पर ही धनीराम की मौत हो गई. आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.