सीतापुर: बाल अपराध और खासतौर पर दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास और दावे किए जा रहे हैं, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में चार वर्षीय बालिका के साथ एक अधेड़ ने दुष्कर्म का प्रयास किया. फिलहाल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मासूम से रेप का किया प्रयास
- घटना संदना थाना क्षेत्र के इसागंज गांव का है.
- गुरुवार की देर शाम चार वर्षीय परिजनों के पास खेत की ओर जा रही थी.
- तभी गांव का ही 50 वर्षीय जगमोहन उसके पास पहुंचकर रेप करने की कोशिश करने लगा.
- बच्ची के शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये और आरोपी फरार हो गया.
- बच्ची के परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस बच्ची के साथ गलत हरकत की जा रही थी. जिसके संबंध में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-एमपी सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक