सीतापुर: जिले में अवैध कब्जा हटवाने गए सदर तहसील के एक लेखपाल की दबंगों ने पिटाई कर दी. किसी तरह से लेखपाल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए खुद का बचाव किया. इस संबंध में 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
अतिक्रमण हटवाने गए थे लेखपाल
- मामला शहर कोतवाली के नई बस्ती इलाके का है.
- सदर तहसील के लेखपाल वीरेन्द्र बलिया अवैध कब्जे की जांच करने के लिए नई बस्ती गए थे.
- नाप की कार्रवाई शुरू करते ही दबंगों ने विवाद शुरू कर दिया.
- इसी बीच मामूली बात पर दबंगों ने लेखपाल की पिटाई शुरू कर दी.
- दबंगों से घिरे लेखपाल ने किसी तरह से अपना बचाव किया.
- घटना की सूचना पाकर एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और अवैध अतिक्रमण हटवाया.
- इस घटना को लेकर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
सरायन नदी के किनारे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत प्रशासन से की गई थी. इसी मामले की जांच के लिए तहसील से संबंधित क्षेत्र के लेखपाल को भेजा गया था. उसी दौरान यह घटना हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-अमित कुमार भट्ट, एसडीएम सदर