सीतापुर: हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों को एटीएस गुजरात द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद से उनके परिजन संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं परिजनों ने गुजरात पुलिस की तारीफ करते हुए आरोपियों को फांसी की सज़ा देने की मांग फिर दोहराई है.
हत्यारों की गिरफ्तारी से संतुष्ट परिजनों ने फांसी की मांग दोहराई
- 18 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या के बाद से जनाक्रोश दिखाई दे रहा था.
- कमलेश तिवारी के परिजन गिरफ्तारी की मांग को लेकर लगातार अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे.
- गुजरात एटीएस ने राजस्थान-गुजरात सीमा से हत्यारे अशफाक और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
- हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद से कमलेश तिवारी के परिजन संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
- परिजनों ने गुजरात एटीएस की कार्यशैली की सराहना करते हुए हत्यारों को फांसी दिए जाने की एक बार फिर मांग की है.
अब इन कातिलों को जेल में रोटी न खिलाई जाए, जल्द ही फांसी की सज़ा दी जाए.
-कुसुम तिवारी, कमलेश तिवारी की मां