सीतापुर: सीतापुर के सिधौली पहुंची समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष जूही सिंह का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने, भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. कहा-कल सिधौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे. वो ऐसी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं जो खुद अपने कमल के फूल का रंग बदल लेती है. कभी नारंगी होता है अब वह सफेद हो गया है. तंज कसते हुए कहा इस बार जब इवीएम खुले तो मुख्यमंत्री अपना सामान पैक कर गोरखपुर चले जाएंगे.
जूही सिंह ने कहा सिधौली विधानसभा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाएगी. साथ ही उन्होंने सपा की आगामी नीतियों को बताया. तंज कसते हुए कहा इस बार जब इवीएम खुले तो मुख्यमंत्री अपना सामान पैक कर गोरखपुर चले जाएं, कोई मना नहीं है. हम इस सरकार को बदलने निकले हैं. इस बार समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश सरकार बनाएगी. इसे कोई नहीं रोक सकता. जूही ने कहा योगी सरकार का जो विगत चार वर्षों का काम है वो असफल रहा. जनता उनकी सरकार में बेरोजगार और असहाय महसूस कर रही है. योगी सरकार का विगत चार वर्षों का काम असफल रहा है.
इसे भी पढ़ें-मनीष गुप्ता हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, कहा- पुलिस रक्षा नहीं लोगों की ले रही जान
उन्होंने बताया की वर्तमान सरकार का काम बस इतना है कि वो अपने आर्थिक मुद्दों से जनता को भटका कर जातीय मुद्दों को आगे लाकर अपनी छवि चमकाना है. जनता को इसी मुद्दों पर भटकाने का काम करती है. इस दौरान पूर्व सपा विधायक मनीष रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष समीम कौसर सिद्दीकी, सिधौली ब्लॉक प्रमुख राम बक्श रावत, विधानसभा अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव, पियूष शुक्ला, उद्देश्य निगम, अभ्योदय , नगर अध्यक्ष रिजवान अहमद विधानसभा मीडिया प्रभारी आसिफ मुशीर, प्रधान अहमदपुर जट अमान खान, अरमान खान, पूर्व प्रधान हसीन, पूर्व प्रधान मुन्नू खान, अल्ताफ, पंकज यादव, सुधीर रावत, सब्बू खान, बादशाह, शानू, गुड्डू, मो. अबरार हाफिज, इसहाक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.