सीतापुर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने धौरहरा की बजाय कहीं और से चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों को खारिज़ कर दिया है. उन्होने कहा कि वे धौरहरा से ही चुनावी रण में उतरेंगे. इस मौके पर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जायेगा.
संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि पहले बीजेपी पिछले चुनाव में किए गए वादों का हिसाब दे. कि उसने कितने वादे उसने पूरे किए हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश दोनो जगह सत्ता में होने के बावजूद बीजेपी ने आम जनता से किये गए वादों को पूर करने में नाकाम साबित हुई है. चाहे किसान हो या नौजवान,सभी वर्ग के लोग इस सरकार में परेशान हैं.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस न्याय योजना को शुरू करने का ऐलान किया है. उसके बहुत अच्छे परिणाम सामने होंगे. इसके लिए बजट की अलग से व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब कर्जमाफी और मनरेगा योजना को केंद्र की कांग्रेस सरकार ने शुरू किया था, तब विरोधियों ने तमाम सवाल खड़े किये थे. जबकि आप जानते हैं कि अब भी यह योजना कारगर ढंग से चल रही है.
पूर्व मंत्री ने दावा किया कि पूरे प्रदेश का भृमण करने पर उन्हें जो माहौल देखने को मिल रहा है. उसके मुताबिक बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.