सीतापुर: जिले के कोतवाली इलाके के मोहल्ला अमरनगर में चोरों ने दो घरों से लाखों रुपये के जेवरात और एक हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. छत पर चढ़कर चोर घर में घुसे थे. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर फरार हो गए.
मामला कोतवाली अंतर्गत बिसवां के मोहल्ला अमरनगर का है. दिनेश और नरेश के घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए. दिनेश की पत्नी बरखा ने बताया कि एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो अपने मायके गई थी. जब वापस लौटकर आई तो देखा कि बक्से का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. बरखा ने बताया कि बक्से में रखे सोने-चांदी के सभी जेवरात गायब थे.
नरेश की पत्नी मीरा ने बताया कि बीती रात वो भी घर पर नहीं थीं. शनिवार सुबह घर पहुंचने पर देखा कि अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे एक हजार की नकदी समेत जेवरात गायब हैं. प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होता है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.