सीतापुर: कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर में किसान लामबंद हैं. धरना-प्रदर्शन और महापंचायत कर कानून वापस लेने की मांग की जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आह्वान पर प्रदेशभर के पांच हजार गांवों में हल्ला बोल जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. जनपद में भी सुभासपा के पदाधिकारियों ने हल्ला बोल जन चौपाल का आयोजन किया.
सुभासपा ने आयोजित की जन चौपाल जन चौपाल का किया गया आयोजनशुक्रवार को सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र सिंह सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जनपद के संदना थाना क्षेत्र के मोहकमगंज गांव में कृषि कानून बिलों के खिलाफ जन चौपाल का आयोजन किया गया. सुभासपा के प्रदेश महासचिव योगेंद्र सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि भाजपा सरकार कृषि कानून बिलों को जबरन किसानों के ऊपर थोप रही है व किसानों के प्रति दमनकारी नीति अपना रही है. सरकार के इस कृत्य का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से घोर विरोध किया जाता है.
कृषि कानून वापस लेने की मांगउन्होंने कहा कि आज शुक्रवार को हल्ला बोल जन चौपाल के अंतर्गत प्रदेश के 5 हजार गांवों में एक साथ चौपाल लगाकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून बिलों का विरोध किया जा रहा है और इन बिलों को वापस करने की मांग की गई. इस दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी, विधानसभा मिश्रिख महासचिव शोभालाल मौर्य, तहसील अध्यक्ष रामसहारे अर्कवंशी, विधानसभा सलाहकार अरविंद सिंह, मुरली गौतम, अजय गौतम, जसवंत, राम अवतार सहित तमाम लोग मौजूद रहे.