ETV Bharat / state

नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, उसे सोचने वाला होना चाहिए: कारागार राज्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने सीतापुर में कहा कि समाज में पढ़े-लिखे लोगों द्वारा गलत माहौल पैदा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं है, उसे सोचने वाला होना चाहिए.

jai kumar singh visited sitapur, jai kumar singh, jai kumar singh jaiki, read and write, sitapur hindi news, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी,  कारागार राज्यमंत्री, जय कुमार सिंह जैकी, नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं, महमूदाबाद के सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण, सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज
कारागार राज्यमंत्री का सीतापुर दौरा.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 7:39 PM IST

सीतापुर: यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच में जब मैं बैठता हूं तो वो कहते है कि नेता पढ़े-लिखे नहीं होते, वो हम पढ़े-लिखे लोगों को चलाते हैं.

सीतापुर में की कारागार राज्यमंत्री ने सभा.
महमूदाबाद के सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण करने आए राज्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पढ़े-लिखे लोग समाज में गलत माहौल पैदा कर रहे हैं. नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं. कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास निजी सचिव हैं, विभागाध्यक्ष हैं. जेल मुझे नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी होती है. मेरा काम यह है कि जेल में प्रबंध अच्छा होना चाहिए. नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर मैंने कहा है कि आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है. वो कैसे बनेगा, ये उनको देखना है. मेरा काम सिर्फ उसकी व्यवस्था देखना है.
ये भी पढ़ें: फांसी देने के लिए पवन जल्लाद को भेजा जाएगा तिहाड़ जेल : जय कुमार जैकी

सीतापुर: यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बीच में जब मैं बैठता हूं तो वो कहते है कि नेता पढ़े-लिखे नहीं होते, वो हम पढ़े-लिखे लोगों को चलाते हैं.

सीतापुर में की कारागार राज्यमंत्री ने सभा.
महमूदाबाद के सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण करने आए राज्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि पढ़े-लिखे लोग समाज में गलत माहौल पैदा कर रहे हैं. नेता का पढ़ा-लिखा होना जरूरी नहीं. कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास निजी सचिव हैं, विभागाध्यक्ष हैं. जेल मुझे नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी होती है. मेरा काम यह है कि जेल में प्रबंध अच्छा होना चाहिए. नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर मैंने कहा है कि आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है. वो कैसे बनेगा, ये उनको देखना है. मेरा काम सिर्फ उसकी व्यवस्था देखना है.
ये भी पढ़ें: फांसी देने के लिए पवन जल्लाद को भेजा जाएगा तिहाड़ जेल : जय कुमार जैकी

Intro:सीतापुर: यूपी के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने यहां एक बेतुका बयान दिया. उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए समझाया कि पढ़ने लिखने से कुछ नही होता. पढ़े लिखे लोग गुलामी करते है.आईएएस और आईपीएस अधिकारी के बीच मे बैठता हूं तो वो कहते है कि नेता पढ़े लिखे नही होते वो हम पढ़े लिखे लोगो को चलाते है.
महमूदाबाद के सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज में प्रतिमा का अनावरण करने आये राज्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि नेता का पढ़ा लिखा होना जरूरी नही, मेरे पास निजी सचिव है, विभागाध्यक्ष हैं. जेल मुझे नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी होती है. मेरा काम ये है कि जेल में प्रबंध अच्छा होना चाहिए. नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है. अगर मैने कहा है कि आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है. वो कैसे बनेगा ये उसको देखना है. मेरा काम सिर्फ उसकी व्यवस्था देखना है. पढ़े लिखे लोग समाज मे गलत माहौल पैदा कर रहे हैं.

भाषण - जय कुमार सिंह जैकी ( कारागार राज्य मंत्री )Body:सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्टConclusion:9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.