सीतापुर: संदना थाना क्षेत्र में रविवार को एक किसान थ्रेशर मशीन की चपेट में आकर घायल हो गया था. घायल किसान को परिजन लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां सोमवार को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
जानें पूरा मामला
संदना थाना क्षेत्र के कोथावां गांव निवासी श्रीकिशन रविवार रात 11 बजे थ्रेशर मशीन से गेहूं की फसल की थ्रेशिंग कर रहा था. इसी दौरान मशीन की चपेट में आ जाने वह बुरी तरह घायल हो गया था. गम्भीर हालत होने पर परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले गए. जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sitapur-01farmerdiesduetothreshermachinehitduringwheatthreshing-up10022_13042020153704_1304f_1586772424_44.jpg)