ETV Bharat / state

महिला पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी, अब ड्यूटी के दौरान नहीं होगी बच्चों की देखभाल की चिंता - Shishu Sadan for children of women constables

सीतापुर में महिला आरक्षियों के बच्चों के लिए शिशु सदन का उद्घाटन एसपी सुशील कुमार चंद्रभान के द्वारा किया. इस सदन में महिला आरक्षी ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को छोड़कर जा सकती हैं.

महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए शिशु सदन
महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए शिशु सदन
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:02 PM IST

महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए शिशु सदन

सीतापुर: महिला सिपाही अपने बच्चे को लेकर ड्यू्टी नहीं कर पाती हैं. अक्सर घर में भी उनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने बच्चों की सुविधा के शिशु सदन बनाया है. यह शिशु सदन शहर कोतवाली में बनाया गया है. जिसका रविवार को पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर उद्घाटन किया जाना था. लेकिन, उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए वहां मौजूद एक महिला आरक्षी के बच्चे से शिशु सदन का फीता काटवाकर उद्घाटन करवाया.

इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. अक्सर देखा जाता है कि महिला आरक्षी अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित रहती हैं. कभी-कभी तो ये भी देखा जाता है कि वह उन्हें लेकर ड्यूटी पर आने को मजबूर हो जाती हैं. शहर कोतवाली, एसपी कार्यालय, महिला थाना व न्यायालय में तैनात महिला अराक्षियों सहित सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों की परवरिश और देखभाल को लेकर परेशान रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार चंद्रभान ने महिला आरक्षियों के बच्चों के लिए शिशु सदन की शुरूआत की है.

एसपी ने शिशु सदन के उद्घाटन मौके पर बताया कि अक्सर देखा जाता है महिला आरक्षी अपने बच्चों की देखभाल की टेंशन के चलते ड्यूटी के दौरान काफी असहज महसूस करती थीं. जिसको देखते हुए उनकी सुविधा के लिए इस शिशु सदन का उद्घाटन किया गया है. अब महिला आरक्षी ड्यूटी पर जाने के समय बच्चों को यहां छोड़ सकती है. इसमें बच्चों की देखभाल के लिए उनकी महिला अराक्षियों की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनके बच्चे यहां रहते होंगे.

यह भी पढे़ं: सीतापुर में दम घुटने से चार लोगों की मौत, इलाके में फैली सनसनी

महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए शिशु सदन

सीतापुर: महिला सिपाही अपने बच्चे को लेकर ड्यू्टी नहीं कर पाती हैं. अक्सर घर में भी उनके बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं रहता है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक घुले सुशील कुमार चंद्रभान ने बच्चों की सुविधा के शिशु सदन बनाया है. यह शिशु सदन शहर कोतवाली में बनाया गया है. जिसका रविवार को पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर उद्घाटन किया जाना था. लेकिन, उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए वहां मौजूद एक महिला आरक्षी के बच्चे से शिशु सदन का फीता काटवाकर उद्घाटन करवाया.

इस दौरान मौके पर मौजूद बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. अक्सर देखा जाता है कि महिला आरक्षी अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित रहती हैं. कभी-कभी तो ये भी देखा जाता है कि वह उन्हें लेकर ड्यूटी पर आने को मजबूर हो जाती हैं. शहर कोतवाली, एसपी कार्यालय, महिला थाना व न्यायालय में तैनात महिला अराक्षियों सहित सैकड़ों महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चों की परवरिश और देखभाल को लेकर परेशान रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार चंद्रभान ने महिला आरक्षियों के बच्चों के लिए शिशु सदन की शुरूआत की है.

एसपी ने शिशु सदन के उद्घाटन मौके पर बताया कि अक्सर देखा जाता है महिला आरक्षी अपने बच्चों की देखभाल की टेंशन के चलते ड्यूटी के दौरान काफी असहज महसूस करती थीं. जिसको देखते हुए उनकी सुविधा के लिए इस शिशु सदन का उद्घाटन किया गया है. अब महिला आरक्षी ड्यूटी पर जाने के समय बच्चों को यहां छोड़ सकती है. इसमें बच्चों की देखभाल के लिए उनकी महिला अराक्षियों की बारी-बारी से ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनके बच्चे यहां रहते होंगे.

यह भी पढे़ं: सीतापुर में दम घुटने से चार लोगों की मौत, इलाके में फैली सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.